स्वरोजगार का माध्यम बन रहे दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता कृषि ऋण योजना : गजेंद्र रावत

चमोली : राज्य सरकार की ओर से संचालित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता कृषि ऋण योजना काश्तकारों के साथ ही बेरोजागारों और प्रवासी ग्रामीणों के लिये स्वरोजगार के बेहतर माध्यम बन रहा है। योजना के तहत वर्तमान तक चमोली जिला सहकारी बैंक की ओर से जिले में 33 करोड़ के ऋण का आवंटन कर दिया गया है। यह बात चमोली जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत ने मंगलवार को दशोली ब्लॉक सभागार में आयोजित कृषि ऋण मेले के दौरान कही।
जिला सहकारी बैंक की ओर से मंगलवार को दशोली ब्लॉक सभागार में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता कृषि ऋण मेले का आयोजन किया गया था। मेले के दौरान बैंक ने यहां 56 लाभार्थियों को 65 लाख के ऋण वितरित किये। सरकार की ओर से उक्त ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर लाभार्थियों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि पार्टी की ओर से अंत्योदय व गरीब कल्याण के उद्देश्यों की पूर्ति के लिये योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कहा कि सरकार की ओर से स्वयं सहायता समूह को तीन से पांच लाख तक का ऋण शून्य ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे ही सहकारिता विभाग के माध्यम से कृषकों को भी ऋण उपलब्ध कर स्वरोजगार के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने सहकारिता के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विक्रम बर्त्वाल, दीपा देवी राणा कुलदीप सिंह वर्मा, भरत सिंह राणा, वीरेंद्र सिंह फरस्वान, बीमा देवी और सुनीता रौतेला आदि मौजूद थे।