गोपेश्वर में नालियों में मलबा, सड़क पर बह रहा पानी

गोपेश्वर में यूँ सड़क पर बह रहा नालियों का पानी
चमोली : नगर पालिका गोपेश्वर की ओर से भले ही स्वच्छ भारत अभियान को लेकर विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। वहीं नगर की नालियों में मलबा भरे होने से यहां नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। ऐसे में यहां राहगीर इन दिनों गंदे पानी से आवाजाही करने को मजबूर हैं।
गोपेश्वर नगर क्षेत्र में नालियों की सफाई व्यवस्था का जिम्मा नगर पालिका परिषद गोपेश्वर कहा है। लेकिन नगर में पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते पूल्ड हाउस कॉलोनी, टैक्सी स्टैण्ड, जिला चिकित्सालय गेट, जीरो बैंड सहित कई स्थानों पर नालियां मलबे से पटी हुई हैं। जिससे यहां नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।
नगरवासियों का कहना है कि पालिका की ओर से नालियों से मलबा न हटाने से नालियों के पानी से होकर आवाजाही करनी पड़ रही है।
गोपेश्वर नगर क्षेत्र में नालियों में भरी मिट्टी के चलते नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। जिसे देखते हुए स्थानों को चयनित कर चिंहित कर निर्माण वाले स्थानों पर जहां संबंधित को मलबा हटाने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर सफाई के लिये कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
राजेंद्र सजवाण, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, चमोली-गोपेश्वर।