कोरोना अपडेट : राज्य में 6603 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, चमोली में मिले 25 संक्रमित

देहरादून : राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार घटने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को राज्य में 2127 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 354304 हो गयी है। वंही मंगलवार को 1 व्यक्ति की मौत हुई है।उत्तराखंड में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 6603 हो गयी है। जबकि 416 लोग स्वस्थ हुए हैं।
बता दें राज्य में जनपद अल्मोड़ा 43, बागेश्वर 4, चमोली 25, चम्पावत 26, देहरादून 991, हरिद्वार 259, नैनीताल 451, पौड़ी 48, पिथौरागढ़ 30, रुद्रप्रयाग 13, टिहरी 35, उधमसिंह नगर 189 और उत्तरकाशी में 13 मरीज मिले हैं।