कोरोना अपडेट : राज्य में मिले 3005 कोरोना संक्रमित, चमोली में मिले 71 संक्रमित

देहरादून : राज्य में गुरुवार को 3005 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि चमोली 71 मरीजों की पहचान हुई है। ऐसे में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 360224 हो गयी है। प्रदेश में आज 2 लोगो की मौत हुई है। गुरुवार को मिले 3005 मरीजों के मिलने के बाद उत्तराखंड में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 9936 हो गयी है। जबकि 977 लोग स्वस्थ हुए हैं।
बता दें कि राज्य के जनपद अल्मोड़ा 103, बागेश्वर 59, चमोली 71, चम्पावत 35, देहरादून 1224, हरिद्वार 426, नैनीताल 431, पौड़ी 106, पिथौरागढ़ 44, रुद्रप्रयाग 20, टिहरी 47, उधमसिंह नगर 399 और उत्तरकाशी में 40 मरीज मिले हैं।