कोरोना अपडेट : राज्य में कोरोना के 2682 और आमिक्रोन के 85 मरीज मिले

देहरादून : राज्य में कोरोना के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को राज्य में 2682 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद उत्तराखण्ड में कोरोना के सक्रिय संक्रमितों की सँख्या 17223 तथा कुल आंकड़ा 369954 पहुंच गया है। राज्य में अब तक 7440 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
रविवार को अल्मोड़ा में 74, बागेश्वर में 71, चमोली में 35, चम्पावत 0, देहरादून 1331, हरिद्वार 351, नैनीताल 188, पौड़ी 159, पिथौरागढ़ 69, रुद्रप्रयाग 13, टिहरी 79, ऊधमसिंह नगर 281 और उत्तरकाशी 31 में नए मामले सामने आए हैं।
वंही राज्य में रविवार को उत्तराखंड में ओमिक्रोन के 85 नए मामले सामने आए हैं। अब तक प्रदेश में कुल ओमिक्रोन के 93 मामले हो चुके हैं। ऐसे में ओमिक्रोन के बढ़ते मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी है। राज्य में कोरोना संक्रमित 2255 मरीजों के सेम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। जिनमें से मिले 159 सेम्पल रिपोर्ट में 85 मरीजों में ओमीक्रोन वेरिएंट पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो करीब 54 फीसदी मरीजों की रिपोर्ट में ओमीक्रोन की पुष्टि हो रही है।