कांग्रेस ने चमोली में शुरु किया मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान

गोपेश्वर : विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चमोली जिले में मंगलवार को मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान को शुभारंभ कर दिया है। इस दौरान गोपेश्वर में पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अभियान के तहत जहां पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से 27 अक्तूबर से जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने के लिये प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राजेंद्र भंडारी ने कहा कि विपरीत राजनैतिक परिस्थितियों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूती देने का कार्य किया है। जिसके देखते हुए पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व की ओर से कार्यकतों को चुनाव प्रबंधन में भागीदारी और स्वामित्व देने के लिये मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान शुरु किया गया है। जिसके तहत जिले में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट, मुकुल बिष्ट, रविंद्र नेगी, तेजवीर कंडेरी आदि मौजूद थे।