को-ऑपरेटिव बैंक इंपलाइज यूनियन का विरोध जारी

चमोली : को-ऑपरेटिव बैंक इंपलाइज यूनियन चमोली सहकारी बैंक में उपयोग किये जा रहे सॉफ्टवेयर बदलने का विरोध जारी है। चमोली जिला सहकारी बैंक कर्मचारी 13 दिसम्बर से आंदोलनरत हैं। सोमवार को भी कर्मचारी गोपेश्वर में क्रमिक अनशन पर डटे रहे।
यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि बैंक में वर्तमान में जो सॉफ्टवेयर उपयोग किया जा रहा है। उसकी सेवाएं बेहतर हैं। देश के अधिकांश व्यावसायिक बैंक इस सॉफ्टवेयर से ही बैंकिंग का संचालन कर रहे है। लेकिन सहकारी बैंक में बैंकिंग क्षेत्र के अनुभव न होने वाली कंपनी से सॉफ्टवेयर की खरीद की जा रही है। जिससे बैंकिंग में बुरा प्रभाव पड़ेगा। कहा गया कि यूनियन की ओर से पूर्व में भी प्रबंधक के सम्मुख इसका विरोध दर्ज किया गया था। लेकिन प्रबंधक की ओर से बिना कर्मचारियों की सहमति के गुपचुच तरीके से अनुबंध कर दिया गया है।
इस मौके पर जीएस खत्री, अमित शाह, रोहित मारवाड़ी, शैलेंद्र रावत, जगदीप फरस्वाण, गौरव चंद्र, नीरज बिष्ट, शशि, कमलेश, अमित सहित अन्य लोग मौजूद थे।