स्वरोजगार ऋण आवंटन में बेवजह अपत्ति लगाने पर होगी सख्त कार्रवाई : सीएम

सीएम ने दिये निर्देश
- स्वरोजगार ऋण आवंटन की जिलाधिकारी करें साप्ताहिक समीक्षा
- अधिकारी 15 दिसम्बर तक निर्धारित ऋण आवंटन लक्ष्य करें पूर्ण
देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य 15 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने स्वरोगार ऋण के आवंटन में बेवजह आपत्ति लगाने पर सख्त कार्रवाई किये जाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के तहत आवंटित ऋणों की प्रत्येक सप्ताह प्रगति समीक्षा करने के भी निर्देश दिये हैं।
सचिवालय में आयोजित बैठक में सीएम ने अधिकारियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विभिन्न माध्यमों से लोगों को जानकारी देने के निर्देश दिये। वहीं जिले में एक स्थान पर ही ऋण आवंटन व योजना से जुड़ी समस्याओं के निदान की व्यवस्था बनाने की बात कही। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लक्ष्यों में की गई वृद्धि पूर्ण करने व स्वीकृति ऋणों पर निगरानी के लिये जिलाधिकारियों को बैंकर्स से समंवय स्थापित करने के निर्देश दिये। इस दौरान सीएम न ेएनआरएलएम, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना, होम स्टे, स्पेशल कम्पोनेंट प्लान, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, एन.यू.एल.एम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन प्रोग्राम, स्टैण्ड अप इण्डिया, पीएम स्वनिधि, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की भी समीक्षा की। बैठक में अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव एल. फैनई, सचिव अमित नेगी, शैलेश बगोली, एसए मुरूगेशन व वर्चुअल माध्यम से बैकर्स भी मौजूद रहे।