सीएम पोखरी में शरदोत्सव 2021 का करेंगे शुभारम्भ

चमोली : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को पोखरी में हिमवंत कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरादोत्सव मेले के शुभारंभ समारोह में प्रतिभाग करेंगे। जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री मंगलवार को अपराह्न 12 बजे अस्थायी हैलीपैड नागनाथ खेल मैदान पोखरी पहुंचेंगे। इसके बाद 12 बजकर 15 मिनट पर कार्यक्रम स्थल गोल मार्केट पोखरी में शरदोत्सव-2021 मेले के शुभारम्भ करेंगे। जिसके बाद अपराहन 1 बजकर 30 मिनट पर अस्थाई हैलीपैड नागनाथ पोखरी से बेडू हैलीपैड (धारी) नैनीताल के लिए प्रस्थान करेंगे।