राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिये बालक-बालिका टीम का हुआ चयन

गोपेश्वर : जिला वॉलीबाल एसोसिएशन की ओर से देहरादून में आयोजित होने वाले अंडर 21 राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिये बालक और बालिकाओं की की टीम का चयन कर लिया गया है। टीम के सचिव हेम पुजारी ने बताया कि 26 नवम्बर से पेवेलियन ग्राउंड देहरादून में उत्तराखंड वॉलीबाल एसोसिएशन की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले के 14 बालक व 12 बालिकाओं की टीम का चयन किया गया है। टीम 26, 27 व 28 को आयोजित होने वाली स्पर्धा में प्रतिभाग करेगी।