औली, बैनीताल, ब्रहमताल, भेकलताल, मंडल और चोपता हुए पर्यटकों से गुलजार

चमोली : नये साल के स्वागत में मनाये जाने वाले जश्न के लिए बाहरी जनपदों से भी लोगों के चमोली जिले के पर्यटन स्थलों पर पहुंचने का सिलसिला जारी है। जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे ने पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद कर दी है।
चमोली जिले के पर्यटक स्थल औली, जोशीमठ, बैनीताल, ब्रहमताल, भेकलताल, मंडल और अन्य स्थानों पर अन्य राज्यों और जिलों से काफी संख्या में लोगो के आने की संभावना के देखते हुए चमोली पुलिस की ओर से आवश्यक सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध किये गए है। पुलिस ने आमजनमानस से सुरक्षा व्यवस्था के लिये निर्धारित व कोरोना के नियमों को पालन करने व व्यवस्था बनाने में सहयोग देने की बात कही है।