आशा फैसिलेटर संगठन ने पीएम और सीएम से मानदेय वृद्धि की मांग उठाई

चमोली : आशा फैसिलेटर एवं कार्यकर्ता संगठन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से मानदेय वृद्धि करने के साथ ही चार सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। आशा फैसिलेटर ने मंगलवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के माध्यम से ज्ञापन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा है।
संगठन की जिलाध्यक्ष किरन बिष्ट ने कहा कि आशा फैसिलेटर लंबे समय से सरका 24 हजार रुपये मानदेय दिये जाने, कोविड काल की सेवाओं के प्रोत्साहन के लिये यथोचित सम्मान दिये जाने वर्ष 2017 के तीन माह की मोविलिटी का भुगतान करने और उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार यात्रा भत्ता देने की मांग की जा रही है। लेकिन वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिससे आशा फैसीलेटरों में निराशा का माहौल है। उन्होंने सरकार से शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग उठाई है। इस मौके पर मोनिका रौतेला, कुसुम नेगी, इन्द्रा रावत, माहेश्वरी देवी और देवेश्वरी आदि मौजूद थे।