अमित ठाकुर बने एबीवीपी के गोपेश्वर नगर मंत्री

गोपेश्वर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से बुधवार को नगर में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान परिषद की नगर व महाविद्यालय कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें अमित ठाकुर को नगर मंत्री, आशीष त्रिपाठी व दीपिका रावत नगर सह मंत्री, अंजली पुरोहित व धीरज राणा नगर उपाध्यक्ष तथा विवेक मिश्रा छात्र सेवा प्रमुख चुने गये। वहीं महाविद्यालय इकाई के लिये पंकज कुमार अध्यक्ष, नवदीप पंवार व मनोज नेगी उपाध्यक्ष, नेहा रावत कॉले मंत्री, हिमांशु मलेठा व रविंद्र नेगी सह मंत्री, अनूप उनियाल मीडिया प्रभारी, गीता मैन्दोली सह मीडिया प्रभारी, निशा नेगी, कमलेश, दीपक, हरेंद्र को बीएससी विभाग प्रमुख, गोविंद बिष्ट, प्रेम सिंह, मोहन सिंह बीए विभाग प्रमुख, करण सिंह, दीपक सिंह बीकॉम विभाग प्रमुख तथा रघुवीर सिंह, मनोज, प्रदीप, महावीर सिंह, सचिन महाविद्यालय कार्यकारणी सदस्य चुने गये। इस दौरान यहां परिषद का जनपदीय अभ्यास वर्ग का भी आयोजन किया गया।