प्रशासन और पुलिस ने गोपेश्वर में चलाया जागरुकता अभियान, लोगों से मास्क पहनने का किया आह्वान

चमोली : देश और राज्य में कोरोना और ऑमीक्रोन के प्रसार के दृष्टिगत शनिवार को प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने गोपेश्वर नगर में जागरुकता अभियान चला कर लोगों से बिना मास्क बाजार में घूमने का आह्वान किया। टीम की ओर से बिना मास्क के बाजार में घूम रहे लोगों को मास्क भी वितरित किये गये।
संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने कहा कि कोरोना और ऑमिक्रान के प्रसार को देखते हुए नगर में जागरुकता अभियान चलाया गया है। यदि व्यापारियों और आम लोगों की ओर से कोविड नियमों के पालन में कोताही बरती जाती है, प्रशासन और पुलिस की ओर से नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान थानाध्यक्ष राजेंद्र रौतेला, कुलदीप सिंह, प्रदीप कुकरेती आदि मौजूद थे।