नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

- अभियुक्त पर नौकरी के नाम पर दो लाख की धोखाधडी का आरोप
कोटद्वार : नगर क्षेत्र में नौकरी दिलवाने नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस की ओर से अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है।
पुलिस के अनुसार बीते जून माह में उमरावनगर, पोस्ट पदमपुर मोटढाक कोटद्वार निवासी भगवान सिंह पुत्र स्व कुंवर सिंह रावत ने कोतवाली कोटद्वार पर रेसकोर्स, देहरादून निवासी दीपक कुमार पुत्र संधारा सिंह तोमर के खिलाफ उनके बेटे को वन विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर 2 लाख रूपये लेने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। जिसके बाद उन निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेत्त्व में गठित पुलिस टीम की ओर से सुरागरसी पतारसी कर अभियोग में संलिप्त अभियुक्त दीपक तोमर को आशारोडी देहरादून से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की ओर से अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।