एसपी चमोली ने कोतवाली कर्णप्रयाग का किया निरीक्षण, जन संवाद में सुनी लोगों की समस्या व सुझाव

गोपेश्वर, 5 जनवरी (स.ह.) : पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बुधवार को कर्णप्रयाग कोतवाली का निरीक्षण किया। साथ इस दौरान पुलिस की ओर से जन संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने व्यापार संघ, टैक्सी यूनियन, ग्राम प्रहरियों व नगर के वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। उन्होंने समस्याओं का जन सहयोग से निस्तारण का भरोसा दिलाया।
जन संवाद के दौरान एसपी ने बताया कि उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम 2007 के अन्तर्गत प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत सामुदायिक सम्पर्क समूह का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से पुलिस और आम लोगों के बीच समंवय स्थापित हो सकेगा। साथ ही विभिन्न वर्गों की समस्या को साझा करने व समस्या के निस्तारण करने हेतु पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम तैयार किया गया है। सामुदायिक संपर्क समूह के सदस्यो और थानों के बीट कान्सटेबल, हल्का प्रभारी व प्रभारी निरीक्षक के साथ वाट्सप समूह बनाया जाए। जिसके माध्यम से बेहतर संवाद स्थापित हो सकेगा। जिसके बाद एसपी ने कोतवाली कर्णप्रयाग का निरीक्षण कर कोतवाली परिसर, भवन, कार्यालय तथा आवासीय कालोनी का जायजा लिया।