अल्पाइन स्कीइंग महिला वर्ग में हिमाचल के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

- औली के ढलानों पर राष्ट्रीय स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों के दिखे जौहर
जोशीमठ (महादीप पंवार) : हिम क्रिड़ा स्थल औली के ढलानों पर राष्ट्रीय स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी देशभर के खिलाड़ियों का जौहर देखने को मिला। यहां दूसरे दिन हुई स्पर्धाओं में सेना और हिमाचल की महिला खिलाड़ियों का दबदबा रहा। जबकि महिला वर्ग की अंडर 18 सलालम स्पर्धा में उत्तराखंड की स्कीयर ने अपने हुनर के जौहर दिखाकर जीत हासिल की है।
औली में मंगलवार को पुरुष वर्ग की अल्पाइन स्कीइंग के सीनियर वर्ग की स्पर्धा के साथ प्रतियोगिताओं का आगाज किया गया। जिसमें भारतीय सेना के टी नोर्बु ने स्वर्ण, हिमाचल के योगेश ने रजत और भारतीय सेना के सुनील कुमार ने कांस्य पदक जीत लिया है। वहीं महिला वर्ग की स्पर्धा में हिमांचल के खिलाड़ियों ने तीनों पद अपने नाम कर लिये हैं। स्पर्धा में संध्या ठाकुर ने स्वर्ण, आँचल ठाकुर रजत और तनुजा ठाकुर ने कांस्य पदक जीत लिया है। इन प्रतियोगिताओं के बाद आयोजित अंडर 18 आयु वर्ग की सलालम प्रतियोगिता में उत्तराखंड की सुहानी ठाकुर, भारती भुजवांण ने रजत और भावना कंडारी ने कांस्य पदक जीत लिया है।